शनिवार को नो-कार” की मुहिम में एफजेसीसीआई भी हुआ शामिल

चेंबर के पदधारियों ने की साइकिल की सवारी

शनिवार को नो-कार” की मुहिम में एफजेसीसीआई भी हुआ शामिल
  • रांची । सरकार की मुहिम ‘शनिवार नो कार‘ में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इन्डस्ट्रीज के पदधारियों ने सहभागिता निभाते हुए साईकल से ही कार्यालय तक का सफर तय किया। इस दौरान चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अमित किशोर एवं उप समिति चेयरमेन रोहित पोद्दार ने अपने घर से चैंबर भवन तक साईकल की सवारी की और चैंबर भवन से घर तक पुनः वापस गये।
    चैंबर महासचिव राहुल मारू ने रांची नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बदलते पर्यावरण, जाम की स्थिति और ध्वनि प्रदूषण से लोगों की खराब हो रही सेहत को देखकर निगम द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है। कोविड काल में जब स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। ऐसे समय में साईकल चलाने के लिए लोगों को प्रेरित करना अच्छी शुरूआत है। रांची नगर निगम की इस मुहिम में शहर के अधिकाधिक व्यवसायियों व उनके प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने की झारखण्ड चैंबर की अपील के भी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। व्यापारियों ने भी स्वेच्छा से ही आज के दिन अपने कार का उपयोग नहीं किया या किया तो काफी कम किया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी व्यापारियों व उद्यमियों से प्रत्येक शनिवार/रविवार को अपने कार का उपयोग नहीं करने की अपील की।

चैंबर के आरएमसी उप समिति चेयरमेन अमित शर्मा ने कहा कि लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि साईकल गरीबों की सवारी है। हमें इस मिथक को तोड़ना है। स्वस्थ रहने के लिए साईकल का उपयोग सभी को करना चाहिए।