बार-रेस्टोरेंट संचालकों ने लगाई गुहार कहा, हमारी भी सुनें सरकार

रांची। झारखंड बार-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े धंधे से हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार से गुहार लगाई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष व शहर के जाने-माने होटल व्यवसायी रंजन कुमार ने चालू वित्तीय वर्ष में बार-रेस्टोरेंट का लाइसेंस नवीकरण शुल्क माफ करने की मांग की है। इसके साथ ही लॉकडाउन की अवधि का नगर निगम का होल्डिंग टैक्स माफ करने, अगले छह माह तक के बिजली बिल में रियायत देने, जीएसटी में छूट देने और लॉकडाउन में बिक्री प्रभावित होने की वजह से बियर के एक्सपायर्ड स्टॉक को बदलने की अनुमति देने की भी मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान बार-रेस्टोरेंट संचालकों का धंधा लगभग ठप हो गया है। व्यवसाय बंद रहने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह उद्योग मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया है। कई बार-रेस्टोरेंट संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कई व्यवसायी और कर्मचारी जीविकोपार्जन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से सहयोग आवश्यक प्रतीत होने लगा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त मांगों को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर लॉकडाउन के दौरान बार -रेस्टोरेंट संचालकों के समक्ष उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर राहत देने की मांग करेगा। श्री कुमार ने बार-रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान हो रही मुश्किलों को देखते हुए उनके बीच राहत के तौर पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है।