अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को एजाज अहमद ने दिए दो लाख

अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को एजाज अहमद ने दिए दो लाख

रांची : प्रसिद्ध समाजसेवी अंजुमन कॉलोनी निवासी एजाज अहमद छोटू भाई ने अंजुमन इस्लामिया अस्पताल रांची को आज दो लाख का सहयोग राशि का चेक दिया। समाजसेवी एजाज अहमद ने बताया कि उन्होंने अपने मरहूम (स्वर्गीय)छोटे भाई सरफराज अहमद के इरसाले सवाब(पुण्य)के लिए अंजुमन अस्पताल में एक कमरा निर्माण हेतु दो लाख का चेक अस्पताल प्रबंधन को दिया है। उन्होंने सभी धर्म जाति के लोगों से अपील किया है कि यथासंभव लोग अंजुमन अस्पताल को दान देकर पुण्य के भागी बने। क्योंकि यह एक चैरिटेबल अस्पताल है।कोई सरकारी वित्तीय सहायता अस्पताल को नहीं मिलती है। अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के सह सचिव मोहम्मद नजीब ने बताया कि अस्पताल हरसंभव कम खर्च में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में आई सी यू की सुविधा शुरू की गई है।तथा जल्द ही डायलिसिस की व्यवस्था शुरू की जाएगी। मोहम्मद नजीब ने कहा कि अंजुमन अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने का लक्ष्य लेकर अस्पताल के प्रबंधन समिति प्रयासरत है।उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि अस्पताल को दान देकर सहयोग करें।उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले भी अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को एक दानवीर ने एक कमरा बनाने के लिए सहयोग राशि दिया है। लेकिन नाम बताने से मना किया है।इस अवसर पर अतीकुर्रहमान, जफर कमाल,गयासुद्दीन मुन्ना, हाजी नावाब,सहजाद बबलू, सहित लोग उपस्थित थे।