संकल्प टेट क्लासेस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के मुफस्सिल मोड़ स्थिति संकल्प टेट क्लासेस में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया है। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति के 124वां वर्ष जयंती पर संकल्प टेट क्लासेस के निर्देशक नागेंद्र सर ने बताया कि राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षक का महत्पूर्ण भूमिका होता है। छात्र-छात्राओं ने शिक्षक को डायरी, पुस्तक, कलम, गुलदस्ता सॉल देकर सम्मानित किया। मो. दाऊद ने बताया कि भारत की उदात्त सांस्कृतिक परंपराओं में शिक्षक को ‘गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु’ तथा ‘आचार्य देवो भव:’ कहकर गुरु को ईश्वर से भी उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है ।
इस अवसर पर शशि कुमार, रंजन कुमार, रौशन कुमार, रूबी कुमारी, बंदना कुमारी, मो. इरफान, विकाश कुमार एवं शामिल हुआ