सनातन एकता मंच ने तुषार कांति शीट को दिया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

सनातन एकता मंच ने तुषार कांति शीट को दिया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

रांची- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नि:स्वार्थ भाव से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सनातन एकता मंच ने समाजसेवी तुषार कांति शीट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मंच के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष रोहित सनातनी, केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष विकास सिंह और केंद्रीय उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने श्री शीट को कोराना वॉरियर्स के सम्मान से नवाजा है। मंच के पदधारियों ने कहा है कि संकट के समय जरूरतमंदों की सेवा करने में श्री शीट की सहभागिता सराहनीय रही है। लाॅकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में एक जांबाज़ योद्धा के रूप में श्री शीट डटे रहे हैं। मानव सेवा के प्रति उनका जज्बा और जुनून देखकर समाज के अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं। इंसान तो इंसान, बेजुबान जानवरों के लिए भी निवाले का इंतजाम कर मानवता के अलावा पर्यावरण और पशु प्रेमी होने का भी उन्होंने परिचय दिया है। समाजसेवा के क्षेत्र में उनका उत्कृष्ट योगदान अनुकरणीय है। कोरोना वॉरियर्स का सम्मान मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।