सीसीएल के सौजन्य से पेंटिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सीसीएल के सौजन्य से पेंटिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

रांची। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गदर्शन में सीसीएल मुख्‍यालय एवं सभी क्षेत्रों में ‘आजादी का अमृत महोत्‍सव’ मनाया जा रहा है। जिसमें सीसीएल के स्‍टेकहोल्‍डर्स एवं ग्रामीणों के बीच विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को खेलगांव, रांची में जेएसएसपीएस (झारखण्‍ड सरकार एवं सीसीएल की संयुक्‍त पहल) कैडेट्स के बीच पेंटिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के थीम “गो ग्रीन ड्रिंक क्लीन” पर प्रतिभागियों ने पेंटिंग/ ड्रॉइंग किया।

अमृत महोत्‍सव पर आधारित पेंटिंग एवं ड्रॉइंग प्रतियोगिता में जेएसएसपीएस (झारखण्‍ड स्‍टेट स्‍पोटर्स प्रमोशन सोसाईटी) के 34 कैडेट्स ने सोशल डिस्‍टेंशिंग एवं भारत सरकार द्वारा घोषित प्रोटोकॉल का पालन करते हुये भाग लिया। सभी 34 कैडेट्स ने अपने रचनात्मक कला एवं कौशल को परिलक्षित करते हुये पेंटिंग एवं ड्रॉइंग बनाया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागी को पुरस्‍कार देकर उन्‍हें प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सीएसआर) एके सिंह एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा।