स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाना अनिवार्य हो : अजय राय

स्कूल खुलने से पहले शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाना अनिवार्य हो : अजय राय

रांची। झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ पैरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अजय राय ने कहा है कि स्कूल खुलने से पूर्व शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, स्कूल बस चालकों/उपचालकों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य किया जाए।
उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार अस्पतालों के चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया है। उसी तरह से स्कूल खुलने के पहले शिक्षकों, बस चालकों सहित अन्य कर्मियों को भी कोरोना का वैक्सीन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक मार्च,2021 से स्कूलों को क्लास 8 से लेकर 11 तक ( पूर्व से 10 वीं, 12 वीं की कक्षाएं चल रही है) की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसलिए यह जरूरी प्रतीत हो रहा है कि कोरोना संक्रमण की आशंकाएं दूर करने के लिए सर्वप्रथम स्कूली शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाना अनिवार्य घोषित किया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को स्कूल में कक्षा के दौरान मास्क लगाना भी अनिवार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। छात्रों को कक्षा में प्रवेश करने के पूर्व हैंड सेनीटाइजर का उपयोग जरूरी हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-2021का शैक्षणिक सत्र समाप्त होने को है, पुराने छात्रों के साथ-साथ नये सत्र में भी छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी। इसलिए एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी पूरी तरह कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, इसलिए सतर्कता आवश्यक है। श्री राय ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से इस दिशा में विशेष दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।