स्वयंसेवी संस्था “गूंज” ने देवघर जिले के सुदूरवर्ती गांव में पीड़ित परिवारों को बांटे राशन
रांची : अखिल भारतीय स्तर की ख्यातिप्राप्त स्वयंसेवी संस्था “गूंज” की ओर से लॉकडाउन के दौरान देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया गांव में पीड़ितों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस संबंध में “गूंज” के झारखंड-ओडिशा राज्य समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि रिखिया गांव में अधिकतर लोग शादी-ब्याह में ढोल-बाजे, बैंड-बाजे आदि बजाकर जीविकोपार्जन करते हैं। वहीं, कई लोग मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। लाॅकडाउन के दौरान उनके समक्ष उत्पन्न भोजन की गंभीर समस्या को देखते हुए अत्यंत गरीब 30 परिवारों को चिन्हित कर “गूंज” की ओर से राशन किट दिया गया। इसमें चावल, दाल, सोयाबीन, मसाला, सरसों तेल,नमक, साबुन,सब्जी सहित अन्य सामग्री थी। सुरेश कुमार ने बताया कि “गूंज” की ओर से राशन प्राप्त कर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।