हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त, सवल एवं आत्मनिर्भर बना रही नीतीश सरकार:- प्रकाश पटवा

जिला अध्यक्ष व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने कहा नीतीश सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त, सबल, आत्मनिर्भर के लिए 2025- 26

हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त, सवल एवं आत्मनिर्भर बना रही नीतीश सरकार:- प्रकाश पटवा

गया । जिला अध्यक्ष व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने कहा नीतीश सरकार हर क्षेत्र में महिलाओं को  सशक्त,  सबल, आत्मनिर्भर के लिए 2025- 26 के बजट में वित विभाग मंत्री  सम्राट ने सीएम के विजन रखा है ।  राज्य की प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस चलाई जाएगी जिसमे सवारी, चालक एवं कंडक्टर एवं डिपो मेंटेनेंस  स्टाफ के पदों पर महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू होगी ।महिलाओं के स्वरोजगार के  लिए टू- थ्री व्हीलर खरीदने में अनुदान का एलान किया है । कामकाजी महिलाएं एवं महिला सिपाहियों के आवासन से लेकर गरीब लड़कियों की शादी तक सुविधा देगी एवं छठ को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की घोषणाएं की है । महिलाओं के लिए जिम खोली जाएगी जिसमें ट्रेनर भी महिला ही होगी। पर्यटक गाइड भी महिलाएं नियुक्त होगी । आगे श्री पटवा ने बताया नीतीश सरकार पहले से भी महिलाओं का पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकायों में 50% आरक्षण दिया। पुलिस उप निरीक्षको  एवं आरक्षक की नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया गया है। तथा सरकारी नौकरी में भी 35% आरक्षण दिया गया है।