हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुरी स्थित अल्युमिनियम प्लांट में कामकाज सामान्य

कोरोना से बचाव के लिए प्रबंधन मुस्तैद

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुरी स्थित अल्युमिनियम प्लांट में कामकाज सामान्य

रांची/मुरी : देश की प्रतिष्ठित कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुरी स्थित मुरी अल्युमिनियम प्लांट में हालात पूरी तरह सामान्य हो गया है। प्रबंधन के मुताबिक प्लांट में सामान्य रूप से कामकाज चल रहा है। कामगार पूरी तन्मयता के साथ काम पर जुटे हैं‌। विदित हो कि दो दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आने से एक कर्मी की मौत हो गई थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने मामले को बेवजह तूल देते हुए हंगामा किया और कंपनी की छवि खराब करने की कोशिश की। कंपनी द्वारा इस मामले में मारपीट कर कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को भी प्लांट के गेट पर मजदूर इकट्ठा होकर कंपनी प्रबंधन से बातचीत करने की मांग कर रहे थे।एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते प्रबंधन ने मजदूरों से बात की और तुरंत सारा मामला सुलझ गया। हिंडालको प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मजदूरों ने काम शुरू कर दिया है और वे प्रबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।
हिंडाल्को मुरी द्वारा कोरोना के इस संकटकाल में अपने सीमित संसाधनों के बावजूद कर्मचारियों और उनके परिवारवालों की पूरी देख रेख की जा रही है। हेल्थ सेंटर में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर प्रबंधन अपने कर्मियों सहित आमजन को भी राहत देने का कोशिश में जुटा है।