हेमंत सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक निष्क्रियता से बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या : अजय राय
रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनिलिस्ट अजय राय ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक निष्क्रियता से झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से झारखंड आ रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों की समुचित स्क्रीनिंग नहीं किए जाने और कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण कोरोनावायरस का संक्रमण झारखंड में तेजी से फैलता जा रहा है। इस पर काबू पाने में सूबे का स्वास्थ्य महकमा विफल साबित हो रहा है। श्री राय ने कहा कि झारखंड में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों व अन्य लोगों को रांची पहुंचने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से न तो उनके आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है और न ही भोजन की। हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी महज कागजी घोड़े दौड़ा कर आंकड़ों की कलाबाजी कर रहे हैं। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के संबंध में लाख दावे कर ले, लेकिन सरजमीं पर हकीकत कुछ और बयां करती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के दावे राज्य सरकार ने किए थे, लेकिन इन दावों की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के प्रति भी प्रशासनिक स्तर पर व्यापक उदासीनता बढ़ती जा रही है। श्री राय ने कहा कि इस दिशा में सक्रियता से प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाती, तो इतनी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण झारखंड में नहीं फैलता। इसके लिए पूरी तरह राज्य सरकार और ब्यूरोक्रेसी में बैठे कतिपय निष्क्रिय पदाधिकारी जिम्मेदार हैं।