आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में वेबीनार आयोजित

बोले पुलक सतीश " विवेकपूर्ण तरीके से करें चुनौतियों का सामना"

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में वेबीनार आयोजित


रांची : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में लीडरशिप डेवलपमेंट को लेकर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार मे “आई रोबोट इंडिया” के डायरेक्टर सह सीओओ पुलक सतीश कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने “हैंडलिंग लीडरशिप ड्यूरिंग कोविड क्राइसिस” पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि चुनौतियों को अपॉर्चुनिटी में कन्वर्ट करने का यह सही समय है। जब नोट बंदी हुई, तो पेटीएम नामक एक कंपनी ने अवसर का लाभ उठाते हुए काफी मुनाफा कमाया और लोकप्रिय हो गया। इसी तरह यदि वैश्विक आपदा कोविड 19 के संकट काल में कोई कंपनी अपना बिजनेस मॉड्यूल चेंज कर सके तो वह भी काफी आगे बढ़ जाएंगे। वेबीनार का संचालन प्रो. पंकज चटर्जी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार पांडे, (कुलसचिव आरकेडीएफ विश्वविद्यालय) ने किया।