बीएमपी के 4 जवान कारोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद,सीएम नीतीश कुमार का बख्तियारपुर आवास हुआ सैनिटाइज
बख्तियारपुर से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
पटना/बख्तियारपुर : बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तियारपुर बाजार स्थित पुरानी आवास पर तैनात बीएमपी के 04 जवान कारोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही बिहार में हलचल मच गया आनन-फानन में नगर परिषद् बख्तियारपुर द्वारा सूबे के मुखिया के पैतृक आवास को सैनिटाईज कराया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को B.M.P के जो जवान कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। उसमें चार जवान वैसे थे जो बख्तियारपुर में विशेष सुरक्षा में तैनात थे। हालांकि यहां से सभी जवान चार दिनों पूर्व हीं पटना बीएमपी पुलिस मुख्यालय चले गए थे और उनके जगह नए जवानों की तैनाती की जा चुकी है फिर भी एहतियात के तौर पर सूबे के मुखिया के पैतृक आवास को सैनिटाईज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी लगातार जायजा लेते नजर आए।