उद्योग बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह चरखा देकर किया गया सम्मानित

केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के वस्त्र उत्पादन उद्योग बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली के बुनकरों

उद्योग बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह चरखा देकर किया गया सम्मानित

गया । केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के वस्त्र उत्पादन उद्योग बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली के बुनकरों का हाल-चाल जानने अचानक पहुंचने पर बुनकर संघ अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा, भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुखन पटवा ने आत्मीय स्वागत किया। बुनकर संघ अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ, मानपुर पटवाटोली निर्मित अंगवस्त्र प्रसिद्ध गमछा एवं स्मृति चिन्ह चरखा प्रदान कर सम्मानित किया। गोपाल पटवा ने गया जिला के बुनकरों के समग्र, समेकित एवं सर्वांगीण विकास के लिए गया में ओपन इंड स्पिनिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कराने, नए नवयुवकों को स्टार्टअप के लिए प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के तहत आधुनिक पावरलूम स्थापित कराकर स्वरोजगार बढ़ाने, पुराने पावर लूम को टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन कराने की योजना बनाने, पावर लूम उद्योग के लिए ब्याज रहित अनुदानित लोन उपलब्ध कराने सहित विद्युत टैरिफ में असमानता को दूर करने की मांगों का ज्ञापन सोपा। कपड़ा मंत्री भारत सरकार ने सभी मांगों पर एमएसएमई के केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी एवं उद्योग मंत्री बिहार नीतीश मिश्रा से समन्वय स्थापित कर बुनकर हित में कारगर कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर बुनकर संघ अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा, गया जिला के पूर्व भाजपा अध्यक्ष अनिल स्वामी, संजीत बाबू , भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुखन पटवा, पटवा समाज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार लाल, जितेन्द्र प्रसाद, फलधारी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में बुनकर कामगार उपस्थित रहे।