सेंटअप परीक्षा में छात्राओं की उमडी़ भीड़

सेंटअप परीक्षा में छात्राओं की उमडी़ भीड़

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। 19 अक्टूबर से शहर के लगभग सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में इंटर की सेंटप परीक्षा चल रही है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2022 की इंटर की मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए सेंटप परीक्षा में आना अनिवार्य कर किया है। दो पाली में चलने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी अपने अपने संबंधित विषयों की परीक्षा दे रहे हैं। सेंटप परीक्षा को लेकर शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज इन दिनों छात्राओं से गुलजार हो गया है।कॉलेज प्रांगण में परीक्षा देने आए छात्राओं से चहलकदमी बढी़ हुई है।कॉलेज के प्राचार्य प्रो जावेद अशरफ ने बताया कि 12वीं की सेंटप परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित की जा रही है।परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए उन्होंने अपने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 2022 के इंटर परीक्षा में भाग के लिए 98% विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है शेष बचे विद्यार्थियों की पुनर्परीक्षा बाद में ली जाएगी। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर परीक्षा ली जा रही है। पूछे जाने पर प्राचार्य ने बताया कि चालू सत्र 2021-2023 के नामांकन में विज्ञान संकाय की सभी सीटें फुल हो चुकी है। वही कला संकाय में मात्र 50 सीटें बची हुई है। शेष बचे सीटों पर शीघ्र नामांकन होगा। परीक्षा में डॉ प्यारे मांझी डॉ शिल्पी बनर्जी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ अनामिका, डॉ नगमा, डॉ अमृता घोष,डॉ प्रियंका कुमारी सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।