एनसीसी सी सर्टिफिकेट की तैयारी के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप

6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा लाइन एरिया में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शुरू किया

एनसीसी सी सर्टिफिकेट की तैयारी के लिए शुरू हुआ पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप

गया । 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा लाइन एरिया में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शुरू किया गया है। शिविर का उद्घाटन 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल विशाल शर्मा ने किया।इस मौके पर कर्नल विशाल शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप 12 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा।इस दौरान कैडेटों को पीआई स्टाफ द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।कैंप में ड्रिल व अनुशासन हथियार चलाना,मानचित्र पढ़ना, प्राथमिक चिकित्सा,स्वास्थ्य और स्वच्छता,साइबर सुरक्षा,अग्नि सुरक्षा,सेना भर्ती ,सुरक्षा बलों में करियर के अवसरो सहित प्रदर्शन और व्यावहारिक अभ्यास कराया जाएगा।साथ ही एनसीसी के अंतर्गत आने वाले कोर्स की बारीकियों को सिखाया जाएगा।इस मौके पर सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,सूबेदार,सुंदर सिंह सहित कई स्टाफ मौजूद थे।