स्वामी विवेकानंद की जयंती पटवाटोली मानपुर में मनाया गया

स्वामी विवेकानंद की जयंती पटवाटोली मानपुर में मनाया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। स्थल बैजनाथ सहाय लेन पटवाटोली देवी स्थान मानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौउे पर जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ दुखन पटवा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद धर्म-दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक, विज्ञान, साहित्य के ज्ञाता थे। शिक्षा में अच्छे होने के साथ ही युवा भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी ध्यान रखते थे, अच्छे खिलाड़ी भी थे, स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों व ओजस्वी भाषण से पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की गहरी छाप छोड़ी। शिकागो में दिया गया उनका ऐतिहासिक भाषण आज भी उतना ही प्रासंगिक है और हमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का आभास करता है उनका कहना था कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त हो जाए और विनम्र बनो साहसी बनो शक्तिशाली बनो ऐसे महान विचारक युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दुखन पटवा जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ, नरेंद्र, मुन्ना सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटवा, प्रमोद कुमार, चौधरी प्रदेश, कार्यसमिति सदस्य युवराज पटवा, राजेंद्र कपूर, लालधारी प्रसाद, भूपेंद्र प्रसाद मुन्ना पाल एवं अन्य बुनकरगण उपस्थित थे।