अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सहायता शिविर का राष्ट्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
गया । पितृपक्ष मेले में रेल मार्ग के द्वारा आने वाले तीर्थयात्रियों को सही दिशा निर्देश और सहायता देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गया रेलवे स्टेशन परिसर पर सेवा एवं सहायता शिविर का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन स्वस्तिवाचन के बीच अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बिहार अनिल कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री रामाशंकर तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष संजू लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे एक पखवाड़े तक देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से हर संभव सहायता और मार्गदर्शन दिया जाएगा। ताकि उन्हें गया तीर्थ में किसी भी तरह की परेशानियां उठाना न पड़े। वहीं अन्य वक्ताओं मैं भी तीर्थ यात्रियों की सेवा भाव से कार्य करने की अपील स्वयंसेवकों से किया। मौके पर समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया, रामकुमार बारिक, राजू अग्रवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा, ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, प्रतिज्ञा कुमारी अमीषा भारती, राष्ट्रीय महिला परिषद की नीलम मिश्रा, सविता अग्रवाल, अधिवक्ता अंशुमान नागेन,विश्वजीत चक्रवर्ती, विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन मुकेश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत मिश्रा ने किया।