करजरा पंचायत में सरकारी धन का दोहरा उपयोग, जमीन पर अतिक्रमण, एक ही नाम पर दोबार इंदिरा आवास लिया
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शहर के वजीरगंज प्रखंड में स्थित पंचायत+गाॅव करजरा वार्ड संख्या 7 में सरकारी जमीन खाता नं. 413, प्लांट नं. 215 पर अतिक्रमण कर विमला देवी, पति गणेश चौधरी जवरन बिना सरकारी सूचना के घर बना रहे है, करजरा निवासी जितेन्द्र सिंह, पिता रामाश्रय सिंह खाता नं.54, प्लांट नं. 228 और खाता नं. 310, प्लांट नं. 232 है, जितेन्द्र सिंह किसान है, इन्होने बताया कि हमारे खेत पर जाने के लिए एक मात्र ये ही रास्ता है और उसपर भी अतिक्रमण कर विमला देवी घर बना रही है इसतहर से हमें आने-जाने में काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है, और कुछ कहने पर छगड़ा करने करने लगता है, इसका लिखित सूचना अचंल पदाधिकारी को 27 मई 2022, 10जून 2022, 12 जूलाई 2022 को दिए हैै, और जिला अधिकारी के जनता दरवार में 24 जून 2022 प्रत्रांक संख्या 567 को दिए है, लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक उचित करवाई नही किया गया है, और इधर सरकारी जमीन पर घर बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है,अगर इसतहर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर उसका दुरुपयोग करना कहा तक सच है, अगर इसतहर से सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनता है तो खेती करने के लिए आने-जाने के लिए रास्ता नही रहेगा।और किसान अपना खेती कैसे करेंगें। ये कहां का नियम कानून है कि सरकारी जमीन पर घर बनाने का और जब इसका सूचना प्रशासन को दिया जाता है तो फिर अतिक्रमण करने वाले पर उचित करवाई अखिर क्यो नही करती है प्रशासन। जबकि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना कानून जुर्म है। बता दें कि विमला को 2017 में इंदिरा आवास मिल चुका है, लेकिन जलशाजी कर दो बार विमला देवी, पति गणेश चौधरी ने 2022 में भी अपना इंदिरा आवास लिया है साथ ही विमला देवी को समान निधि का भी पैसा मिलता है। इस तरह से सरकार के साथ आँख मिचौली का खेल पहले से ही चल रहा है और अब खाता संख्या413 प्लॉट संख्या 215 सरकारी जमीन पर भी अपना जलशाजी का कार्य करके सरकार को एक बार फिर से आँखों पर परदा ढाला है, अगर समय रहते प्रशासन विमला देवी पर उचित करवाई नहीं करती है तो इसका परिणाम नकारात्मक हो सकता है, प्रशासन से अनुरोध है जल्द-से-जल्द विमला देवी, पति गणेश चौधरी पर उचित करवाई करें । जिससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने और इंदिरा आवास का दोबारा लाभ लेने के जुर्म में दंडित किया जाए, और सरकारी जमीन पर घर बना रहे उसे भी खाली कर दिया जाए।