चुप रहना ना कोई मजबूरी है, महंगाई पर हल्ला बोल जरूरी है:-कांग्रेस

चुप रहना ना कोई मजबूरी है, महंगाई पर हल्ला बोल जरूरी है:-कांग्रेस

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । चलो, चले 04 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली चलें, महंगाई पर हल्ला बोल रैली में गया से सैकड़ों की संख्या में दिल्ली चलें के नारो को बुलंद करते हुए आज कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता स्थानीय मां दुःख हरनी मंदिर चौराहा अनुग्रह नारायण रोड में चौपाल एवम् जनजागरण आयोजित कर आमजन के बीच कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य सामग्रियों पर जी एस टी, सेना में कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अग्निपथ योजना आदि के बारे में आवाज बुलंद किया। चौपाल कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रदुमन दूबे, रूपेश कुमार चौधरी, शिव कुमार चौरसिया, राजकिशोर शर्मा, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, संतोष तिवारी, अजय उपाध्याय,सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, मो समद, श्रवण पासवान, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, उदय शंकर पालित, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी आदि ने कहा कि आज हर घर का एक ही नारा है, महंगाई ने हमे मारा है से निजाद हेतु केंद्र की गूंगी बहरी सरकार की कुंभकर्णी निद्रा तुड़वाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली में 04 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में आवाज बुलंद करना नितांत आवश्यक है। महंगाई से आमजन त्राहि त्राहि कर रहे हैं, करोड़ों घरों में अब गैस सिलिंडर जलना बंद हो गया है, लकड़ी, कोयल पर लोग भोजन बनाना शुरू कर दिए है। गरीब, मध्यवर्गीय परिवार की थाली से डाल, दही, घी , पनीर, मक्खन गायब हो गई है, खान, पान की सामग्रियों पर हीरा से ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है। देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा है की छात्र नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है , अब तो सेना में भी चार वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अग्निपथ योजना लाकर सरकार देश की सुरक्षा एवम् युवाओं को अग्निवीर के नाम का झांसा देकर ठगने का काम कर रही है।राष्ट्रव्यापी महंगाई पर हल्ला बोल रैली में गया से ज्यादा, से ज्यादा संख्या में 03 सितंबर को महाबोधी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होने का आह्वान किया जो 04 सितंबर को सुबह दिल्ली पहुंच कर रामलीला मैदान में महंगाई , बेरोजगारी, खाद्य सामग्रियों पर जी एस टी, सेना में कॉन्ट्रैक्ट भर्ती के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।