जनसमस्याओं का त्वरित समाधान पार्षद उर्मिला यादव की प्राथमिकता

नगर निगम वार्ड संख्या 41 को आदर्श वार्ड बनाने के लिए हैं प्रयासरत

जनसमस्याओं का त्वरित समाधान पार्षद उर्मिला यादव की प्राथमिकता

रांची। एचईसी आवासीय परिसर के सेक्टर दो स्थित वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने वार्ड क्षेत्र को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। अपने वार्ड क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति सदैव तत्पर रहना उनकी दिनचर्या में शुमार है। जनसमस्याओं का त्वरित निदान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। श्रीमती यादव अपने वार्ड क्षेत्र अंतर्गत ही नहीं, अन्य वार्डों के नागरिकों को भी हर संभव सहयोग के लिए समर्पित रहती हैं। क्षेत्र के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन,विधवा महिलाओं को पेंशन, किसानों को सम्मान निधि, राशन कार्ड से वंचित कार्ड की पात्रता रखने वाले लोगों का राशन कार्ड बनवाना, क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना आदि महत्वपूर्ण कार्यों को वह बखूबी निभाते हुए जनता के प्रति समर्पित हैं। क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर के भी उनके द्वारा किए गए कार्यों की चहुंओर सराहना की जा रही है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को मास्क,सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस की महत्ता बताते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की वह लगातार अपील कर रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान वह अपने स्तर से गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री सहित अन्य उपयोगी सामान मुहैया कराने के प्रति भी काफी सक्रियता से जुटी रहीं। इसमें उन्हें अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। गत दिनों उन्होंने एचईसी में कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को दीर्घकालीन लीज पर आवास आवंटित करने के संबंध में प्रधानमंत्री, भारी उद्योग मंत्री सहित सांसद से भी गुहार लगाई है। श्रीमती यादव बताती हैं कि जनसमस्याओं के समाधान के प्रति वे सदैव तत्पर रहती हैं। यही वजह है कि वह पिछले तीन टर्म से इस क्षेत्र से लगातार जनप्रतिनिधि (पार्षद) चुनी जाती रही हैं। जनता के कार्यों को तरजीह देना मृदुभाषी उर्मिला यादव की खासियत है। वह बताती हैं कि जनहित के कार्यों को तवज्जो देने से ही जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करना चाहिए।