पत्रकार प्रताड़ना की जांच डीआईजी की निगरानी में हो : प्रीतम भाटिया
मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखेगा एसोसिएशन: नवल सिंह
रांचीः ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी ने रांची के बिरसा चौक- हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क इन में बैठक की। बैठक के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री भाटिया ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूर्व में भी डीजीपी को एक मांग पत्र सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा करने पर पाया गया है कि पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अधिकतर मामले अनुसंधान के नाम पर लंबित रखे जा रहे हैं,जिससे पीड़ित पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चतरा और लातेहार में पुलिस द्वारा पत्रकारों की पिटाई की घोर निंदा करते हैं। ऐसे मामलों की जांच संबधित जिले के प्रमंडल पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी)की निगरानी में होनी चाहिए।
एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में हुई घटनाओं को लेकर डीजीपी को मेल द्वारा शिकायत भेजी जाए।
सरहुल की छुट्टी को देखते हुए रांची के प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह द्वारा प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद और प्रमंडल अध्यक्ष नवल सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन डीजीपी को मेल कर दिया गया है
इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार नागेंद्र कुमार द्वारा कहा गया कि पत्रकारों पर हमले मानवाधिकार का उल्लंघन हैं।उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों को मानवाधिकार आयोग तक पहुंचाने की जरूरत है।
रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल सिंह ने कहा कि पत्रकार प्रताड़ना के मामलों पर मानवाधिकार आयोग को स्वत: संज्ञान लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्रकारों के प्रताड़ना संबंधी मामलों में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। श्री सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर मानवाधिकार को भी पत्र भेजा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश कानूनी सलाहकार रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा,सरायकेला-खरसावां शहरी जिलाध्यक्ष सुदेश कुमार, विद्युत महतो,कल्याण पात्रा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे।
बैठक से पूर्व एसोसिएशन द्वारा मां देवड़ी मंदिर व पुन्दाग स्थित साईं मंदिर और साईं धाम में पत्रकारों की सुरक्षा तथा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु प्रार्थना की गई।