ऐनुल हक रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव मनोनीत

संगठन को सशक्त बनाने के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे : ऐनुल
रांची। शहर के लोकप्रिय समाजसेवी ऐनुल हक रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव मनोनीत किए गए। ग्रामीण कांग्रेस के रांची जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा ने ऐनुल हक को इससे संबंधित मनोनयन पत्र सौंपा। श्री बैठा ने उन्हें बधाई देते हुए संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ जुटे रहने का निर्देश दिया। इस मौके पर ऐनुल हक ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत जनहित के कार्यों को तवज्जो देते हुए जनसमस्याओं के निदान के प्रति सदैव सक्रियता से लगे रहेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी प्रयासरत रहेंगे। श्री हक के ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव मनोनीत होने पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर आलम, मदन महतो, जगदीश साहू, शशिभूषण राय,शनि टोप्पो, सतीश पाल, गुलजार अहमद, अजय साहू, गौरी शंकर, शिव उरांव, विनोद साहू, कर्मदेव सिंह, बिरसा मुंडा, जीवन महतो, महावीर लोहरा,सरफराज,विलियम, फिरोज आलम सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी।