आटो चालकों के फर्जी संघ द्वारा बुलाई गई बंदी पूरी तरह विफल : दिनेश सोनी

आटो चालकों के फर्जी संघ द्वारा बुलाई गई बंदी पूरी तरह विफल : दिनेश सोनी

रांची। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश सचिव शिशिर खलखो, प्रदेश कार्यकारी सदस्य प्रमोद एकका एवं तबरेज अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि अर्जुन यादव द्वारा यातायात के विरोध में जो बंदी बुलाया था, वह पूरी तरह विफल रही। ऑटो चालकों को डरा धमका कर ऑटो का परिचालन बंद करवाने का प्रयास किया गया और कुछ ऑटो चालकों के साथ मारपीट भी किया गया, जिसकी निंदा की गई। झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने यातायात एसपी से मांग की है कि फर्जी लोगों के नाम से जो बंदी की घोषणा की गई थी, जो उसमें शामिल थे, उनपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय। उन्होंने महासंघ के सदस्य ऑटो चालकों से जल्द से जल्द अपना रूट का 3 प्लस वन में भाड़ा निर्धारित कर प्रदेश पदाधिकारियों को देने का अनुरोध किया। ताकि भाड़ा को महासंघ सुनिश्चित कर सके उस भाड़ा की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दे दी जाएगी।