बख्तियारपुर : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
बख्तियारपुर से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
बख्तियारपुर : कोरोना वैश्विक महामारी का मूल मंत्र साफ-सफाई का नजारा बख्तियारपुर में देखने को मिला, जहां अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे बाजार और सरकारी अस्पताल के आस-पास अतिक्रमण कर लगे दूकान को हटाया गया।
सीओ अशोक कुमार सिंह
अतिक्रमण हटाते पुलिस कर्मी
अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व ही इन अतिक्रमणकारियों को दुकान हटाने की सुचना दे दी गई थी। जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन की मदद से इन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। अंचलाधिकारी ने बताया की बाजार के दोनों साइड अतिक्रमणकारियों ने कब्ज़ा जमा रखा था,साथ ही यहां पर काफी गंदगी और भीड़ जमा रहता था जो बिल्कुल हीं गलत था,स्वच्छता एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस तरह का एक्शन लिया गया है। क्योंकि कोविद-19 संक्रमण से फैलता है और ये लोग यहां भीड़-भाड़ के साथ-साथ गंदगी भी फैलाए हुए थे। अतिक्रमणकारियों ने बख्तियारपुर स्वास्थ केंद्र के मुख्य द्वार के पास भी कब्ज़ा कर रखा था, जिसके कारण आने वाले आकस्मिक मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।