बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोनावायरस के 22752 नए मामले सामने आए

बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोनावायरस के 22752 नए मामले सामने आए

रांची। वैश्विक महामारी कोविड-19 ( कोरोना वायरस) का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना वायरस के 22752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 मौतें हुई है। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 742417 हो गई है। जिसमें से 264944 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 456831 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना से देश में 20642 मौतें हुई है। केंद्र सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे संबंधित दिशा-निर्देश इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी जारी किए गए हैं। व्यापक स्तर पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जन -जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है।