राहुल गांधी से मिले इमरान प्रतापगढ़ी, झारखंड में उर्दू एकेडमी और मदरसा बोर्ड का जल्द होगा गठन
रांची/नई दिल्ली : कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा
के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने माइनॉरिटी डिपार्टमेंट को मज़बूत करने को लेकर एक नया प्लान राहुल गांधी के सामने पेश किया। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश में बढ़ रही नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ाई को और मज़बूती देने के लिये कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर राहुल गांधी का साथ मांगा। इस पर राहुल गांधी ने माइनॉरिटी डिपार्टमेंट को पूरी ताक़त देने का वादा किया। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस पार्टी के प्रति जागृत करने के लिए वे जन अभियान छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी कीमत पर नफरत की राजनीति को पनपने नहीं देंगे। इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी से कहा कि झारखंड में उर्दू एकेडमी और मदरसा बोर्ड का गठन जल्द होना चाहिए। इस पर राहुल ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि गठन जल्द होगा। इसके लिए वे पहल करेंगे। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि माइनॉरिटी डिपार्टमेंट इसके लिए प्रस्ताव जल्द भेजेगा। उन्होंने कहा कि अक्लियतों के लिये बुनियादी काम हर हाल में होगा।