सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘‘गांधी दर्पण‘‘ प्रदर्शनी का आयोजन

कक्षा 9वीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी वस्त्र पहनकर आकर्षक रैम्प वॉक  किया।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ‘‘गांधी दर्पण‘‘ प्रदर्शनी का आयोजन

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में हिंदी- संस्कृत, जर्मन एवं फ्रेंच विभाग ने सामुहिक रूप से ‘‘गांधी दर्पण‘‘ नामक गांधी के जीवन दर्शन से संबंधित एक आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में कक्षा षष्ठ से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने कई तरह के 3डी मॉडल प्रस्तुत किये, जिसमें गांधी जी का चरखा, बापू के तीन बंदर ,भारतीय मुद्रा में गांधीजी, खादी, लघु एवं कुटीर उद्योग, गांधी जी के आंदोलन, दांडी यात्रा आदि प्रमुख थे। गांधी के विचारों एवं दर्शन से संबंधित चार्ट और गांधी जी से संबंधित क्विज का भी आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण था बच्चों द्वारा दांडी यात्रा की लाइव प्रस्तुति। साथ ही गांधी जी के वस्त्रों के साथ सेल्फी प्वाइंट। कक्षा 9वीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खादी वस्त्र पहनकर आकर्षक रैम्प वॉक  किया।विद्यालय के संगीत विभाग के बच्चों ने आयोजन के दौरान लगातार गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति की।


प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने कहा कि गांधी जी के जीवन आदर्शों को अपनाकर हर व्यक्ति ईमानदार, सच्चा, स्वाभिमानी और सच्चे अर्थों में देशभक्त इंसान बन सकता है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में कला एकीकृत शिक्षा के प्रति रुचि जागृत होती है।