रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय, सभी अखाड़ा धारियों की बैठक आयोजित

रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय, सभी अखाड़ा धारियों की बैठक आयोजित

रांची। श्री महावीर मंडल, रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीरामनवमी महोत्सव-2021 को सफल बनाने के लिए श्रीमहावीर मंडल रांची के अखाड़ाधरियो एवं सभी क्षेत्र के नेतृत्वकर्ताओं की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने और 21 अप्रैल को श्री राम जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री महावीर मंडल, रांची के सभी नेतृत्वकर्ता सात दिनों के अंदर सभी अखाड़ाधरियों के साथ बैठक करेंगे एवं श्री रामनवमी महोत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 मार्च 2021 को प्रथम मंगलवारी के उपलक्ष्य में सभी अखाड़ाधारी अपने अपने अखाड़ा में महावीरी पताका का पूजा अर्चना कर पताका लगाएंगे । बैठक में
श्री महावीर मंडल बाड़गांई, बरियातू से राज किशोर , प्रकाश चंद्र सिन्हा , सुनील शर्मा , सुनील कुमार बॉबी , रणधीर सिंह ,
श्री महावीर मंडल पुनदाग से धनराज उस्ताद , बृंद कुमार साहू , काशी साहू , अमरदीप साहू
श्री महावीर मंडल चुटिया से बाबूलाल ठाकुर , कैलाश केसरी , सुनील रंजन सहाय , रेणु सिंह
श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी से लंकेश सिंह , राहुल सिन्हा चंकी , राम अनुज सिंह , रमेश केडिया
श्री महावीर मंडल लोवादिह से पप्पू सिंह , बनमाली मंडल , प्रदीप साहू
महावीर मंडल कोकर छेत्र से युवराज पासवान , रमेश सिंह , उपेंद्र रजक
महावीर मंडल रातू रोड क्षेत्र से अनिल गुप्ता , अमित सोनी , सुजीत सिंह
चर्च रोड से विकाश कुमार , सनी साव सहित दर्जनों अखाड़ाधारी शामिल हुए।