दुर्गा पूजा होगी लेकिन नहीं बनेंगे भव्य पूजा पंडाल,ऑनलाइन दर्शन की सुविधा होगी ।

झारखंडवासी इस बार ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे माँ दुर्गा का, पूजा समिति सरकार को भेजेगी प्रस्ताव।

दुर्गा पूजा होगी लेकिन नहीं बनेंगे भव्य पूजा पंडाल,ऑनलाइन दर्शन की सुविधा होगी ।

कुछ नियमों के साथ मां भवानी की छोटी प्रतिमा बनाई जाएगी । रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के बैठक में लिया गया निर्णय …

झारखंडवासी इस बार ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे माँ दुर्गा का, पूजा समिति सरकार को भेजेगी प्रस्ताव

राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई,जिसमें सर्वसम्मति से अशोक पुरोहित को अध्यक्ष एवं मुनचुन राय को संयोजक चुना गया।


बैठक में निनलिखित प्रस्तावों पर सहमती बनी :
१) दुर्गा माँ की अधिकतम 4 फ़ीट की मूर्ति स्थापित कर पूजा करने पर सहमति ।
२) किसी भी तरह के मेला या बाज़ार नहीं लगाने का निर्णय।
३) पंडाल नहीं बनेगा सिर्फ़ माँ दुर्गा मंडप के निर्माण करने पर सहमति।
४) दर्शनर्थियो के प्रवेश पर पाबंदी, ऑनलाइन पूजा की ब्यवस्था सभी समितियों के द्वारा की जायेगी।
५) सिर्फ़ पूजा समिति सदस्यों एवं पुजारियों द्वारा माँ की प्रतिमा के समक्ष पूजा का निर्णय।
६) विसर्जन में किसी प्रकार का भीड़ नहीं एवं सादगी से विसर्जन करने पर सहमति।

इस बैठक में अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित ने कहा कि कोरोना को देखते हुए हमलोग बेहद सादगी से इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे। हमलोग यह सुनिश्चित करेंगे की आमलोगों को पूजा से कोई ख़तरा ना हो। पूरी तरह से सुरक्षित पूजा का आयोजन हो।
समिति के संयोजक श्री मुनचुन राय ने कहा कि जल्द ही हमलोग प्रसाशन एवं मुख्यमंत्री को अपना प्रस्ताव देंगे एवं चाहेंगे कि इस पर सहमति बने और वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन हो सके। यह सुनिश्चित करेंगे कि पूजा के दौरान पुलिस -प्रसाशन का किसी प्रकार का सहयोग या हस्तक्षेप की ज़रूरत ना पड़े।