विधायक सुखराम उरांव को मंत्री मिथलेश ठाकुर का मिला आश्वासन, घर-घर पहुंचाएंगे शुद्ध पेयजल
रांची/ चक्रधरपुर। प्रत्येक घर को शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रस्ताव रखा।
रविवार को चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव रांची में पेयजल व स्वछता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर से मंत्री आवास में मिले। विधायक सुखराम उरांव ने मंत्री मिथलेश ठाकुर से वार्ता के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजना जैसे बुद्धिगोडा इलाके ,ओटार इलाका ,झरझरा इलाका गुडासाई इलाका आदि में जलापूर्ति योजना को ले वार्ता की। मंत्री ने कहा कि वर्तमान डीएमएफटी फंड से युद्ध स्तर पर चापानल की मरम्मति हो रही है, घर नल योजना के तहत भी योजनाओं की स्वीकृति हो रही है ।
मंत्री श्री ठाकुर ने विधायक श्री उराँव को आश्वसन देते हुए बताया कि केरा व चन्द्री जलापूर्ति योजना जल्द स्वीकृति मिलेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि लोगो को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का सरकार की और से लगातार कार्य जारी है।