विश्वस्तरीय “डाॅ.जे शरण स्कैनिंग सेंटर” का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल करेंगे उद्घाटन

विश्वस्तरीय “डाॅ.जे शरण स्कैनिंग सेंटर” का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कल करेंगे उद्घाटन

रांची। राजधानी के बरियातू स्थित झारखंड में ख्यातिप्राप्त डायग्नोस्टिक सेंटर “डॉ.जे.शरण पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री” की नई इकाई “डॉ.जे.शरण स्कैनिंग सेंटर” का उद्घाटन कल 4 मार्च को अपराह्न एक बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। इस संबंध में डॉ. जे शरण स्कैनिंग सेंटर के व्यवस्थापक डॉ.राकेश शरण ने बताया कि विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से लैस स्कैनिंग सेंटर में एमआरआई, कार्डियक सीटी स्कैन सहित अन्य प्रकार के स्कैनिंग, 4डी अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर डिजिटल एक्सरे व अन्य प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां कुशल व अनुभवी चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों टीम की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उद्घाटन के मौके पर विनीता शरण, डॉ. निशांत शरण, डॉ. नितिन शरण, डॉ. शिप्रा, पल्लवी शरण सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।