व्यवसायी बिना भय के कर रहे हैं अपना व्यापार- प्रकाश राम पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । व्यवसाय प्रकोष्ठ जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार के व्यवसाई अमन चैन के माहौल में अपना व्यापार कर रहे है । नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पूरे बिहार की जनमानस की चिंता करते रहते हैं । इनके समय में बिहार के हर क्षेत्र में विकास की ऊंचाइयां हासिल की है। पटवा ने बताया बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बिहार तरक्की की राह पर है। ऐसे में तमाम व्यवसाई पूरी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े है। व्यवसायियों में नेतृत्व की क्षमता होती है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में व्यवसायियों के हित के लिए कई कारगर कदम उठाए गए हैं। पटवा ने बताया व्यवसायियों से जुड़े कई कानून को सरल बनाया गया है। बैट के मासिक रिटर्न को त्रैमासिक किया गया है एवं बैट के विसंगतियां को दूर किया गया । स्पीडी ट्रायल में तेजी व थानों को दुरुस्त कर अमन एवं चैन का माहौल बना कर कानून का राज स्थापित किया गया है । सभी जगह पर नए बाजार बस रहे हैं। नए-नए दुकाने खुल रही है। व्यापार बड़ा है इसलिए विकास हो रहा है। बाजार समिति जैसे प्रावधानों को समाप्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना। इसलिए व्यापारी वर्ग कहते हैं निर्भय बिहार ,बढ़ता कारोबार, सब की चाहत, नीतीश कुमार।