स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधिमंडल मिले नगर परिषद के सीईओ से
प्रस्तावित अंडरपास ब्रिज की अद्यतन स्थिति से हुए अवगत
चक्रधरपुर : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह मुस्लिम सेन्ट्रल अंजुमन के अध्यक्ष मो. तजम्मुल हुसैन जानी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा से मिला। मुलाकात के दौरान अंडर पास की तकनीकी स्वीकृति की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस बाबत श्री झा ने जानकारी देते हुए रेलवे द्वारा अंडरपास का बनाया हुआ ड्राइंग दिखाया, जिसे नगर परिषद ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्वीकार कर दोबारा नया डिज़ाइन तैयार कर पुनः दिया। जिस पर रेलवे को पुराने ड्राइंग मे संशोधन कर नया ड्राइंग बनाया गया है, जिसका प्रारूप रेलवे को नगर परिषद द्वारा दे दिया गया है, अंडरपास को बेहतर ढंग से समझने के लिये कार्यपालक ने मौके पर नगरपरिषद के जे ई अरविन्द को भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने जल्द रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर कहा कि तकनीकी स्वीकृति जल्द से जल्द पारित करने का प्रयास करेगी। मालूम हो कि तकनीकी स्वीकृति के बाद ही शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्राकलन राशि दो करोड़ अस्सी लाख रेलवे को अंडरपास बनाने के लिये दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में महिला जिला अध्यक्ष प्रशांति साहा, अनिल ठाकुर, कमरुल शेख, अबुज़र मुख्य रूप से शामिल थे।