47वीं वाहिनी एसएसबी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

47वीं वाहिनी एसएसबी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

47वीं वाहिनी एसएसबी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 100 से अधिक ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन के मेडिकल कमांडेंट डॉ. निशि कान्त के निर्देशन में बटालियन की ‘जी’ कंपनी, सेनुवारिया द्वारा वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, सेनुवारिया गांव में मेडिकल सिविक एक्शन (एमसीए) कार्यक्रम के तहत एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. निशि कान्त, कमांडेंट (मेडिकल), 47वीं बटालियन एसएसबी, रक्सौल ने की।
चिकित्सा शिविर का संचालन प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 11:50 बजे तक किया गया। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट दीपांशु चौहान 10 जवानों के साथ उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली, जहां 100 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए विशेष परामर्श भी दिया गया। इसके अलावा खांसी, बुखार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर), घुटनों के दर्द सहित अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
ग्रामीणों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविरों का उद्देश्य सीमावर्ती और वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा स्थानीय जनता के साथ विश्वास, सहयोग और सद्भाव को और अधिक मजबूत करना है।