धरती आबा की 150वीं जयंती पर एनसीसी साइक्लोथॉन, बाराचट्टी में हुआ भव्य स्वागत, एनसीसी की साइक्लोथॉन से गूंजा देशभक्ति का संदेश, दिल्ली की ओर रवाना कैडेट्स- कर्नल रोहित चौहान
धरती आबा की 150वीं जयंती पर एनसीसी साइक्लोथॉन, बाराचट्टी में हुआ भव्य स्वागत, एनसीसी की साइक्लोथॉन से गूंजा देशभक्ति का संदेश, दिल्ली की ओर रवाना कैडेट्स- कर्नल रोहित चौहान
गयाजी। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा रांची से नई दिल्ली तक आयोजित की जा रही ‘वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 बिहार बटालियन एनसीसी, गया जी के तत्वाधान में साइक्लोथॉन 30 दिसंबर को जिले के बाराचट्टी पहुंची। यहां साइक्लोथॉन दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के बाराचट्टी पहुंचने पर 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया जी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोहित चौहान, ऑनरेरी कैप्टन आर. बी. शर्मा, सूबेदार अभिरंजन, हवलदार पवन और हवलदार प्रमोद सहित एनसीसी की टीम ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।इसके बाद दूसरे दिन 31 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे साइक्लोथॉन टीम को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कर्नल रोहित चौहान ने बताया कि एनसीसी के कैडेट्स झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होते हुए लगभग 20 दिनों की साइक्लोथॉन यात्रा पूरी कर नई दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश देना है।कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, कैडेट्स तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने साइक्लोथॉन दल का उत्साह बढ़ाते हुए इस पहल की सराहना की।