159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान

159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान

गया । जेल परिसर स्थित 159वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कमांडेंट कुमार मयंक ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी कर रही है। रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना प्रेरणादायक है। हम अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं। इससे बड़ा नेक कार्य क्या हो सकता है। सीआरपीएफ द्वारा उग्रवाद प्रभावित गांवों में कई अन्य कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट लोकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्णा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपासना मौजूद थे।