महाराणा प्रताप क्लासेज द्वारा निकाली गई 100 मीटर लम्बा भव्य तिरंगा यात्रा, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
महाराणा प्रताप क्लासेज द्वारा निकाली गई 100 मीटर लम्बा भव्य तिरंगा यात्रा, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल

मदानपुर । मदनपुर प्रखंड क्षेत्र क़े मेन रोड वार बाजार स्थित महाराणा प्रताप क्लासेज क़े छात्र -छात्राओं द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस क़े मौक़े पर 100 मीटर लम्बा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। संस्था क़े संचालक रवि कुमार ने बताया की संस्था का तीन वर्ष पूरा होने पर यह यात्रा निकाली गई।उन्होंने बताया कि यह यात्रा शिक्षण संस्थान से आरम्भ हुआ जो कि वार बाजार होते हुए दो किलोमीटर का दौरा करने क़े बाद वापस संस्था क़े पास इस यात्रा का समापन हुआ। वहीं काफी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।मौके पर रवि कुमार, जीतेन्द्र कुमार, विनय कुमार, सुमंत कुमार सिंह, जयंत कुमार, रोहित कुमार व संजीत कुमार क़े अलावे सैकड़ो लोगो उपस्थित थे।