कानू समाज की वृहद बैठक में एकता और विकास पर जोर, डॉ. प्रेम कुमार को समर्थन का ऐलान
कानू समाज की वृहद बैठक में एकता और विकास पर जोर, डॉ. प्रेम कुमार को समर्थन का ऐलान
गयाजी। सिंगर स्थान पुलिस लाइन स्थित कानू समाज कार्यालय में शनिवार को कानू समाज की एक वृहद एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता कानू समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व गोपी प्रसाद ने निभाया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव रामप्रसाद साह, संजय कुमार, गोपीनाथ प्रसाद, प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कृष्णा बाबू, अयोध्या लाल, मन्नू जी, अर्जुन बाबू, चिंता देवी, पूजा देवी, बेबी सहित समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में समाज की भूमिका और रुख तय करना था।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कानू समाज एनडीए उम्मीदवार एवं गया शहर के लोकप्रिय नेता डॉ. प्रेम कुमार को पूर्ण समर्थन देगा। इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार एक जनसेवी, सरल स्वभाव के एवं विकासवादी सोच रखने वाले नेता हैं जिन्होंने गया शहर को नई दिशा देने का कार्य किया है।
कानू समाज का युवा नेता प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज को एकजुट होकर राज्य और शहर के विकास के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार को विजयी बनाएं। अंत में बैठक एकता, सहयोग और राजनीतिक जागरूकता के संदेश के साथ संपन्न हुई। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि कानू समाज भविष्य में भी सदैव एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
