नक्सलियों की सूचना देने पर 15 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा : पलामू पुलिस

पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और उसे सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

नक्सलियों की सूचना देने पर 15 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा : पलामू पुलिस

पलामू पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत वांछित नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने कई कुख्यात और चिन्हित नक्सलियों का पोस्टर जारी किया है, जिन पर 15 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। इन नक्सलियों की जानकारी किसी भी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराए जाने पर उसे उपरोक्त इनाम राशि प्रदान की जाएगी।

पलामू पुलिस ने आम नागरिकों से अपील किया है कि यदि कहीं भी ये नक्सली दिखाई दें या इनके बारे में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत पलामू पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें। पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी और उसे सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम इस मुहिम में आम जनता के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर दिए गए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।

  • पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र– 9431706134
  • पुलिस उप-महानिरीक्षक, पलामू, क्षेत्र डालटनगंज–9608214034
  • पुलिस अधीक्षक,पलामू– 9431706238
  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी विश्रामपुर -सह- अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पलामू–9431706239
  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मेदिनीनगर– 9431706240
  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, छतरपुर– 9431706241
  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर हुसैनाबाद– 9431706242
  • अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, लेस्लीगज (पांकी)– 9264196949