प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने की रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मांगी अमन की दुआएं
रांची। ईद मिलाद उन नबी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के दरबार में हाजरी लगाई तथा चादरपोशी की। इस दरम्यान श्री जायसवाल ने रिसालदार बाबा से राज्य, समाज की खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारगी एवं समस्त लोगों को कोरोना से बचाये रखने की दुआ मांगी।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने उपस्थित सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। यह दिन पैगंबर मुहम्मद और उनके उपेदेशों को पूरी तरह समर्पित होता है। ईद मिलादुन्नबी पर लोग अपने घरों से निकलकर खुशी का इजहार करते हैं, लेकिन इस कोरोना काल में समस्त लोगों की जान की खैरियत के लिए सिर्फ दुआ मांगी जा रही है।
उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद द्वारा बताया गया यह संदेश कि अल्लाह समस्त सृष्टि का रचयिता हैं,हमें दुनिया दिखाने वाला है और पालनहार हैं। मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में प्रार्थना के साथ बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकालते हैं और मोहम्मद साहब का संदेश कि जो भूखा है, उसे भोजन दो और जो बीमार है उसकी देखरेख करो, को लेकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए घरों में रहकर इबादत करने का फैसला यकीनन सराहनीय है।
चादरपोशी करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष रऊफ गद्दी, आरिफ जमाल, फैयाज मुन्ना, मोहम्मद फारुख, नसीम गद्दी, मुमताज गद्दी, आसिफ जियाउल, राहुल राय, राजीव चौरसिया, इरफान अंसारी, राहुल राय, आसिफ, राजीव चिंटू, गौरव आनंद, अमरजीत कुमार, गौरव आनंद सहित अन्य मौजूद थे।