CIT में एंटी रैगिंग वीक का समापन, प्रतिभागी पुरस्कृत

CIT में एंटी रैगिंग वीक का समापन, प्रतिभागी पुरस्कृत

कैम्ब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राँची में 12 अगस्त से चल रहे एंटी रैगिंग वीक के समापन के मौके पर मंगलवार को कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. एंटी रैगिंग वीक के दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग, एस्से राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व लोगो डिज़ाइनिंग आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के एनएसएस, यूबीए व एंटी रैगिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. कोर्डिनेटर एंटी रैगिंग सेल प्रो. अरशद उशमानी ने बताया कि सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणाम, दोषियों के लिए सजा का प्रावधान आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई. मालूम हो कि कार्यक्रम में सभी संकायों के सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मंगलवार को पुरुस्कार वितरण के मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, डॉ रणवीर कुमार, प्रो स्वेता सोनाली धॉल, प्रो अभिषेक कौशल, प्रो स्वेता कुमारी, प्रो अंजू सोरेन आदि शिक्षक मौजूद थे.