CMPDI परिवार के चार सेवानिवृत सदस्यों को किया गया सम्मानित

सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र,  प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया।

CMPDI परिवार के चार सेवानिवृत सदस्यों को किया गया सम्मानित

रांची:  सीएमपीडीआई परिवार के चार सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुक्रवार को संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें राजेन्द्र पांड्या-महाप्रबंधक (भूविज्ञान), सुभाष विश्वास-महाप्रबंधक (ईएंडएम), प्रवीण कुमार-वरीय डाटा इंट्री आपरेटर एवं  प्रदीप कुमार श्रीवास्तव-उच्च वर्गीय लिपिक शामिल हैं।


इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र,  प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।


इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी सेवानिवृत्त  हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की। मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक / विभागाध्यक्षगण ने सभी सेवानिवृत्त  कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मंगल कामना की।


इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि केबी शिरोमणि, प्रलय भट्टाचार्यी,  टुकलाल एवं सौविक मुखर्जी तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि विक्रांत गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुमन रस्तोगी, मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (राजभाषा)  अभय मिश्र ने किया। उक्त जानकारी कुमार शशि भूषण, जनसम्पर्क अधिकारी ने दी।