IAS अधिकारी अरवा राजकमल ने भवन निर्माण विभाग में बतौर सचिव दिया योगदान
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरवा राजकमल ने सोमवार को भवन निर्माण विभाग झारखंड के सचिव पद पर अपना योगदान देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के साथ ही संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अरवा राजकमल ने कहा कि राज्य सरकार के जितने भी भवन निर्माणाधीन हैं, उन सभी को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्य से संबंधित गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भवन निर्माण विभाग के नये सचिव ने बताया कि भवन निगम के लिए कई नई योजनाओं के साथ-साथ पुराने भवनों के जीर्णोद्धार का काम भी किया जाएगा। नया सचिवालय भवन का निर्माण प्राथमिक रूप से किया जाएगा और झारखंड में विधायकों के लिए बन रहे एमएलए फ्लैट के निर्माण कार्य में तेजी लाने की भी बात कही। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री राजकमल का पुष्प कुछ देकर अभिवादन किया ।
आपको बता दें कि अरवा राजकमल भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमेटड का प्रबंध निदेशक और झारखंड भवन नयी दिल्ली का स्थानीक आयुक्त का पदभार भी संभालेंगे.