लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने किया भोजन वितरण
क्लब के इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में लगभग 800 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया है।

रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में भोजन का वितरण किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे शनिवार को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में मरीजों, उनके परिजनों के साथ ही आसपास के असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि गरीबों के बीच भोजन का वितरण करना सराहनीय प्रयास है। इससे समाज के अन्य लोगों को ऐसे नेक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है।
क्लब के प्रेसिडेंट अमित शर्मा और चार्टर प्रेसिडेंट शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में लगभग 800 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया है। लोगों का सहयोग कर हम अपने इस प्रोजेक्ट से काफी संतुष्ट हैं। हमारा यह प्रोग्राम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित होगा। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अस्पताल प्रबंधन और इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया।
प्रोजेक्ट को सफल बनाने में क्लब के कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष खुशबु अग्रवाल,सचिव मनोज मिश्रा,कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,पूर्व जिलापाल कमल जैन,ज़ोनल चेयरमैन रतन अग्रवाल,रीजनल चेयरमेन प्रेम शंकर मिश्रा,पीआरओ अल्तमश आलम,पीयूष कुमार प्रीति कुमारी का योगदान रहा।