47वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

47वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

47वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

गयाजी। जेल परिसर स्थित 47 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में संविधान दिवस बड़े ही सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड आर.यू. शर्मा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार सहित अनेक अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसके बाद सेकेंड इन कमांड आर.यू. शर्मा ने सभी अधिकारियों और जवानों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में आर.यू. शर्मा ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें कर्तव्य, अधिकार और समानता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा की रक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए संवैधानिक मूल्यों को अपने कार्य और व्यवहार में आत्मसात करना अत्यावश्यक है।कार्यक्रम के दौरान जवानों ने संविधान में निहित लोकतांत्रिक आदर्शों को बनाए रखने तथा देशहित में निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की भावना से कार्य करने का संकल्प लिया।