पटवाटोली मानपुर में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व संध्या पर रामायण मंडली की ओर से भव्य रामायण गायन प्रस्तुत किया गया

पटवाटोली मानपुर में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व संध्या पर रामायण मंडली की ओर से भव्य रामायण गायन प्रस्तुत किया गया

गया । श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माला-प्रसाद चढ़ाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया अयोध्या जी रामलाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व संध्या पर रामायण मंडली की ओर से भव्य रामायण गायन प्रस्तुत की गई रामायण गायक सुंदर जी अशोक जी संजीव जी स्थान मानपुर बैजनाथ सहाय लेन( देवी स्थान ) भक्ति मय हो गया इस कार्यक्रम में शामिल राम भक्त मुन्ना पटवा, कुमार भेखराज, गोपाल पटवा प्रसाद रविकांत, जितेंद्र भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रमोद कुमार आनंद उर्फ प्रमोद चौधरी, मोती तांती, समस्त राम भक्तों, सनातन प्रेमियों उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय देकर राम जी के कार्य में सहभागी बने।