11 मई 2025 को संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों का "सिल्वर जुबली रीयूनियन" प्रोग्राम होगा

लगभग तीन सौ से अधिक संख्या में देश-विदेश में रह रहे सभी पूर्ववर्ती छात्र -छात्रा, अपने परिवार के साथ इस रियूनियन में शामिल होंगे !

11 मई 2025 को संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों का "सिल्वर जुबली रीयूनियन" प्रोग्राम होगा

संत जेवियर्स कॉलेज के 1994-96,1996-99 बैच के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के पूर्ववर्ती छात्रों की मुलाक़ात संत जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल श्रद्धेय "डा० फा० रोबर्ट प्रदीप कुजूर, SJ" से हुई ! इस मुलाक़ात के दौरान ग्यारह मई 2025 में होने वाले "सिल्वर जुबली रीयूनियन" प्रोग्राम के तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई ! प्रिंसिपल ने पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स को बहुत सारे सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किए !  यह मीटिंग काफ़ी सकारात्मक रही ! 25 वर्षों बाद, पूर्ववर्ती छात्रों का "सिल्वर जुबली रियूनियन" प्रोग्राम का आयोजन ग्यारह मई 2025 को संत सवियर्स कॉलेज के परिसर में किया जायेगा ! लगभग तीन सौ से अधिक संख्या में देश-विदेश में रह रहे सभी पूर्ववर्ती छात्र -छात्रा, अपने परिवार के साथ इस रियूनियन में शामिल होंगे ! अपने पूर्व टीचर्स के साथ साथ कॉलेज के वर्तमान संचालक पुरोहितों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा ! "सिल्वर जुबली रियूनियन" प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रिंसिपल श्रद्धेय डा० फा० रोबर्ट प्रदीप कुजूर, SJ, ने अपनी सहमिति प्रदान की है ! आज की इस मुलाक़ात में पूर्ववर्ती छात्रों के ईश्वर नाथ मुण्डा, अंसेलम कुजूर, विपुल जैन, बिनोद कुमार, शाहनवाज़ कुरैशी, राम चन्द्र तिवारी, मोहन मारांडी, संदीप वशिष्ठ, देवमणि तथा अन्य लोग मौजूद रहें !