पलामू पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ अभियुक्त को पकड़ा
बुधवार शाम 4 बजे पलामू पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद बिक्री करने आ रहे हैं।
बुधवार शाम 4 बजे पलामू पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की खरीद बिक्री करने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) पलामू के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए रेलवे स्टेशन डालटनगंज के पास पहुंचा तो पुलिस को पहुंचता देख टेम्पू से उतर कर रेलवे स्टेशन के तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रवास करने लगे। यह वेख साथ मौजुद पुलिस पदाधिकारी एवं सशख बल के सहयोग से घेराबंदी करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा राधा नाम पता गुछते हुए उससे भागने का कारण पूछा तो दोनों के द्वारा अपना अपना नाम आशिष कुमार शर्मा पिता बिरबल शर्मा, सा+थाना कुन्दा एवं टिकेश्वर महतो पिता ललकु महतो, साइ) पोकला, थाना टंडवा, दोनों जिला चतरा बताये हुए भागने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये। दोनों के पास मादक पदार्थ पाये जाने की सम्भावना देखते हुए राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु ) पलामू के द्वारा विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी लेने के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति आशिष कुमार शर्मा के पहने हुए जिन्स के दांये पॉकेट से एक ब्लू रंग का रियलमी कम्पनी का मोबाईल तथा पहने हुए, नेकेट के अन्दर से एक काला रंग का प्लास्टिक में पैक किया हुआ मादक पदार्थ (गांजा जैसा) बरामद हुआ तथा टिकेश्वर महतो के पहने हुए जैकेट के अन्दर से काला रंग का प्लास्टिक में पैक मादक पदार्थ (गांजा जैसा) बरामद हुआं । दोनों पैकेट का कुल बजन करीब 1.966 kg पाया गया जिसको विधिवत जाम किया गया तथा उपरोक्त दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थ (गांजा जैसा) नौडीहा बेहरा, थाना पिपराटांड़ जिला पलामू के मन्टू शर्मा के द्वारा इनदोनों की दो पैकेट गांजा देकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास सुशील नाम के व्यक्ति को देने को बोला गया था। इस काम के लिये इन दोनों को 1000/- (एक हजार रूपया) दिया जाता है। अन्य अभियुक्तों की तलास जारी है।
बरामदगी :-
1. मादक पदार्थ (गांजा) 1.966 kg
2. रिवलमी कम्पनी का मोबाईल 01 पीस।
गिरफ्तारी :-
. आशिष कुमार शर्मा पिता बिरबल शर्मा, सा+थाना कुन्दा, जिला चतरा। 1
2. टिकेश्वर महतो पिता ललकु महतो, सा० पोकला, थाना
टंडवा, जिला चतरा ।
छापामारी में शामिल पुलिस दल :-
1. श्री राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु पलामू ।
2 देवव्रत पौदार, पु०नि० सह थाना प्रभारी शहर थाना, पलामू ।
3. पु०अ०नि० सोनु कुमार चौधरी, शहर थाना, पलामू ।
स०आ०नि० रुद्रानन्द सरस, शहर थाना, पलामू ।
स०अ०नि० राजेश कुमार साहु, शहर थाना, पलामू ।
• आरक्षी 1925 राकेश कुमार सिंह, शहर थाना, पलाम् ।
1. आरक्षी-692 सूर्वनाथ सिंह, शहर थाना, पलामू ।
8. आरक्षी-1028 अमित कुमार, शहर थाना, पलामू ।
9. आरक्षी-387 संतर कुर) मेहता, शहर थाना, पलाम् ।
10. आरक्षी 2029 रोहित कुमार, शहर थाना, पलामू ।
11. आरक्षी 1701 मुकेश कुमार सिंह, शहर थाना, पलामू ।
12 . आरक्षी -2012 नंदलाल पटेल, शहर धाना, पलामू।
13. सहायक आरक्षी 196 जयंत कुमार दूबे, शहर थाना, पलामू ।
14. सहायक आरक्षी 126 प्रफुल्ल कुमार सिंह, शहर चाना, पलामू।