Paris Olympics : 100 ग्राम ने विनेश फोगाट के सपनों को चकनाचूर कर दिया, 12 घंटे में कैसे 2.8 किलो बढ़ा विनेश का वजन?
विनेश फोगाट के बाल काटे, कपड़े छोटे किए लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन ज़्यादा ही रह गया। पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि विनेश के साथ कैसे और क्या हुआ, जिससे उन्हें डिसक्वालिफाई होना पड़ा।

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल में लड़ने से पहले ही डिसक्वालिफाई कर दी गईं। इसके बाद तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में उतरने से पहले जो वजन मापा गया था, तब विनेश 49.9 किलो की थीं, जो कि 50 किलो भारवर्ग में उतरने के लिए ठीक था। हालांकि, मंगलवार को तीन राउंड, प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेलने के बाद उनका वजन 52.7 किलो हो गया, जो कि 2.8 किलो ज्यादा था। अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार विनेश का 2.8 किलो वजन 12 घंटे के अंदर बढ़ा कैसे? आखिर ऐसा क्या हो गया कि विनेश अचानक से इस भारवर्ग में हिस्सा लेने के काबिल नहीं रह गईं?